![]() |
Real horror stories in hindi |
bhayanak horror story | real ghost in hindi
khatarnak horror story | scary horror stories in hindi| real ghost stories in hindi | Indian ghost story
khatarnak horror story | scary horror stories in hindi| real ghost stories in hindi | Indian ghost story
2 real horror stories in hindi
2 डर की सच्ची कहानी
Hello friends ! आज यह 2 Real horror stories in hindi को पूरा पड़े। आशा करता हूं आपको यह Horror stories पसंद आएगी।
चलिए शुरू करते है Real horror story
1. रात का अंधेरा (Real horror story in hindi
1 महीने की लिए स्कूल की छुट्टी हो गई थी और छुट्टियों में मैं मामा के घर रहता था इस साल की है छुट्टियों में मामा के घर रहने आ गया था।
मैं मामा के घर मौज मस्ती किया करता था और रात में मामू के घर के पास फोन लेकर शहर किया करता था और दोस्तों साथ चैटिंग किया करता था।
bhayanak horror story |real ghost in hindi
एक दिन ऐसे ही देर रात तक मैं फोन लेकर मामा के घर के बाहर चैटिंग कर रहा था। तब मुझे एक थोड़ी दूरी पर एक आदमी खड़ा हुआ मिला।
मैं फोन पर चैटिंग करते हुए। उस आदमी की तरफ बढ़ने लगा जैसे-जैसे मैं उसके पास जा रहा था मुझे थोड़ी थोड़ी ठंड लगने शुरू हो गई थी और फिर मैंने देखा कि वह आदमी भी तरफ बढ़ रहा है।
जैसे-जैसे को आदमी मेरे पास आ रहा था ठंड और बढ़ती जा रही थी। फिर मैं डर के मारे पास है बागा तो एकदम वह आदमी मेरे सामने आ गया और उसने मेरा गला पकड़ लिया उसने मुझे पूरा दबोच लिया था।
फिर थोड़ी देर बाद एक सफेद कलर का कपड़ा शरीर पर लिए बहुत सी औरतें मेरे पास आई औरतें देखने में तुम बहुत सुंदर थी।
जब मेरी नजर उनके पांव की तरफ पड़ी तो उनके पांव उल्टे थे मैं समझ गया था कि मैं आत्माओं की चपेट में आ गया हूं मेरी जान को खतरा है इतने में मैं बेहोश होने वाला था।
हनुमान चालीसा की ताकत ( real horror story)
फिर मैंने आंखें बंद कर कर जोर जोर से हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया।हनुमान चालीसा की पांच लाइन ही थी। कि मुझे महसूस हुआ कि ठंड हो गई है।
फिर मैंने अपनी आंखें खोल कर देखा तो मैं वहां पर अकेला था और थोड़ी दूरी पर वही आदमी और बहुत सी औरतें थी मैं डरा हुआ था तुम मैंने जोर जोर से हनुमान चालीसा पढ़ते हुए अपने के घर की तरफ भागा और किसी ना किसी तरह घर पर पहुंच गया।
मामा के घर पहुंचते ही मैं बेहोश हो गया और मुझे पता है नहीं था कि मेरे साथ क्या होने वाला है फिर जब मेरी आंख खुली तो सुबह हो चुकी थी।
real ghost stories in hindi | Indian ghost story
मैं बिस्तर पर लेटा हुआ था और डॉक्टर मेरे साथ बैठा हुआ था और उसने मुझे ग्लूकोस को चढ़ा रखा था।
कुछ दिनों में मैं ठीक हो गया फिर मैंने सारी बात अपनी मां को बताई मेरी मां और बाकी लोगों ने मेरी बात पर विश्वास नहीं करा उन्होंने कहा कि काफी गर्मी की वजह से तुम्हें चक्कर आ गए थे और तुम बेहोश होकर वहीं गिर गए थे।
दूसरी सच्ची भूत की कहानी
दूसरी सच्ची भूत की कहानी
(Real horror stories in hindi)
2. रिक्शेवाले की बची जान ( Real horror stories in hindi)
मेरा नाम मोहन है और मैं रिक्शा चलाता हूं आज जो मैं आपको एक कहानी बताने जा रहा हूं। यह बात 10 साल पुरानी है।
1 दिन में रात के समय अपने कस्टमर को उसकी जगह पर छोड़ने गया था तो वहां पर काफी सारी भीड़ लगी हुई थी मैं उस भीड़ के पास गया वहां पर एक व्यक्ति से पूछा।
कि इतनी भीड़ क्यों लगी हुई है जब उसने मुझे बताया कि यहां पर एक औरत के अंदर भूत घुस गया है तो हमने बहुत बड़े तांत्रिक को बुलाया है।
वही तांत्रिक इस औरत का भूत निकाल रहे हैं तो मैंने हंसते हुए का कि भूत भूत कुछ नहीं होता सब दिल का वहम है तुम जैसे कुछ लोग ढोंगी बाबा को सर पर चढ़ाते हो जाकर किसी डॉक्टर को दिखाओ और मैं वहां से हंसते-हंसते निकल गया।
real ghost stories in hindi | Indian ghost story
![]() |
Real horror stories in hindi |
कुछ दूर चलते ही मेरी रिक्शा चलना बंद हो गई मैंने बड़ी कोशिश करें पर मेरे रिक्शा चल नहीं रही थी फिर मैं रिक्शा से उतर गया और पीछे जाकर देखा मेरे पसीने छूट गए।
मेरी रिक्शा को एक काले शाह ने पकड़ रखा था जैसे ही मैं पीछे गया उसने मेरा गला पकड़ लिया और जोर से दबा दिया मैं बहुत डर गया था।
Real horror stories in hindi|scary horror stories in hindi
मैंने जोर जोर से आवाज मारना शुरू कर दिया। फिर मेरी सांस रुक गई थी उसी वक्त उसे साया ने बहुत ही तेज चीख मारी और वहां से उड़ कर चली गई जब मेरी आंखें खुली तो मेरे साथ वही बाबा खड़े थे और बड़ी तेज तेज मंत्र बोल रहे थे।
और मेरे चारों तरफ कुछ फेंक रहे थे तब मैंने बाबा के चरणों को पकड़ लिया और उनसे कहा मुझे बचा लीजिए बाबा ने मेरे मदद करी और मैं वहां से फटाफट अपने घर चला गया।
तब से मुझे भूतों पर विश्वास है मैं अब कभी भी किसी बाबा यहां तांत्रिका मजाक नहीं उड़ाता।
दोस्तो कैसी लग आपको यह horror stories अगर आपको यह Horror story अच्छी लगी तो इसे शेयर कीजिए।
0 टिप्पणियां